लांबिया खुर्द के आठ विद्यार्थियों का ताइक्वांडो में राज्य स्तर पर चयन

By :  vijay
Update: 2024-09-16 19:13 GMT


बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा पंचायत समिति के लांबिया खुर्द राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के आठ विद्यार्थी काजू जाट, अंजली जाट, रवीना कुमारी जाट, कविता जाट, नितेश जाट, विशाल जाट, देवराज जाट, जितेन्द्र जाट का ताई क्वांडो खेल में राज्य स्तर पर चयन हुआ ।

टीम प्रशिक्षक नंदिता भंडारी ने बताया कि 68वी शाहपुरा जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता रा उ मा वि तहनाल, शाहपुरा में सम्पन्न हुई जिसमें बनेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के रा उ मा वि लम्बियाखुर्द के 8 छात्र/छात्राओ का राज्य स्तर पर चयन हुआ । वही 3 ग्रुप में चैंपियन शिप भी लगातार 3 साल से इसी विद्यालय के नाम हो रही हैं ।

17 से 23 सितंबर तक झुंझुनू में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय ताई क्वांडो प्रतियोगिता में टीम प्रशिक्षक नंदिता भंडारी और टीम प्रभारी अंतिम बाला उपाध्याय के सानिध्य में ये आठ विद्यार्थी शाहपुरा जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।

Similar News