जंगली सूअरों के आतंक से किसान परेशान, खड़ी फसलें बर्बाद

Update: 2025-09-10 09:52 GMT


बनेड़ा/ओ.पी. शर्मा। उपखण्ड सर्किल के सरदारनगर गांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली सूअरों का आतंक किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। खेतों में लगी मक्का, कपास और दलहन की फसलें इन दिनों बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।

देव सेना अध्यक्ष कैलाश गाडरी ने बताया कि पहले से ही अधिक बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिससे किसानों की कपास व दलहन की फसलें खराब हो चुकी हैं। ऊपर से जंगली सूअरों के झुंड लगातार मक्का की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

तस्वारियाखुर्द गांव में देवी गाडरी और हजारी गाडरी के खेत में करीब पाँच बीघा मक्का की फसल जंगली सूअरों ने पूरी तरह नष्ट कर दी। यही हाल सरदारनगर, बबराणा, पारलियाखेड़ा, जोरावरपुरा, लसाड़िया, कुंवार, कंकोलिया, शोभागपुरा, अमरपुरा, राक्षी और सालरियाकला सहित कई गांवों का है।

Tags:    

Similar News