जवासिया बांध की बंद नहर से खेतों में भरा पानी, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
बनेड़ा ओपी शर्मा।उपखण्ड सर्किल के लाम्बियाकला पंचायत क्षेत्र के लोटियास और कल्याणपुरा गांव के लोगों ने उपखण्ड अघिकारी को ज्ञापन देकर के बताया कि जवासिया बांध की बंद पड़ी नहर के कारण उनके खेतों में पानी भर जाने के कारण फसले खराब हो रही है। वहीं पशुपालकों के सामने अपने मवेशियों के लिए चारे का संकट उत्पन्न होने लगा है ग्रामीणों ने प्रशासन से बंद नहर का खुलासा करवाने की मांग की है।
बुधवार दोपहर को लोटियास और कल्याणपुरा गांव के ग्रामीणों ने उपखण्ड अघिकारी कांत व्यास सोपे अपने ज्ञापन में बताया कि बारिश के अधिक होने के कारण दोनों गावों की सौ से डेढ़ सौ बीघा जमीन में 1 से 2 फिट तक पानी भरा हुआ है जिसके कारण खेतों में खडी फसलो के साथ ही चारा भी गलने (खराब) होने लगा है। खेतो मे भरे पानी की निकासी का एक मात्र साधन जवासिया बांध की नहर है। मगर नहर के जगह जगह से अवरूद्ध होने के कारण पानी की निकासी हो पा रही है। जिसके खेतों में पानी के भर जाने जाने से किसानों और पशु पालकों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में उम्मेद सिंह जमना लाल कुमावत ओमप्रकाश जाट शिवराज कुमावत मिश्री लाल कुमावत प्रहलाद कुमावत देवकरण कुमावत महादेव जाट भंवर सिंह पुखराज जाट मन फूल जाट शांति लाल जाट मुकेश कुमावत भंवर लाल कुमावत रामचंद जाट आदि ग्रामीण उपस्थित थे