खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति में बनेड़ा के भण्डारी सहित पांच सदस्यों का हुआ मनोनयन

Update: 2025-01-22 11:51 GMT

बनेड़ा । राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा अनेक जिलों में तहसील स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समितियो का गठन करते हुए इनमें गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया । इसी के अंतर्गत भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा, शाहपुरा, फूलिया कलां में तहसील स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं समिति के लिए शाहपुरा बनेड़ा विधायक डॉ लालाराम बैरवा की अनुशंसा से 5-5 गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया।

खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति बनेड़ा में कमलेश कुमार भण्डारी, प्रहलाद बैरवा, गोवर्धन बैरवा, विनोद व्यास, हरिश बैरवा का मनोनयन किया गया। अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पूनम प्रसाद सागर द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन गैर सरकारी सदस्यों का कार्यकाल 2 वर्ष का रहेगा ।

Similar News