राजकीय महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस

By :  vijay
Update: 2024-09-25 06:19 GMT



बनेड़ा ( केके भण्डारी ) राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । स्थानीय महाविद्यालय के प्राचार्य (प्रो.)डॉ.के.एल. मीणा ने बताया कि राष्ट्र सेवा योजना से सभी स्वयंसेवक अनुशासन की शिक्षा ग्रहण कर नियमित कक्षाओं में अपनी पूर्ण उपस्थिति देवें तथा समय-समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाएं, क्योंकि महाविद्यालय का मंच वह स्थान है जहां पर आप सभी छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा तराशने का सुअवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रारंभ युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा 1969 में हुआ था तथा साथ ही इन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य उद्देश्य 'समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र को एकीकृत करना' से समस्त छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। संकाय सदस्य सुबोध कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर समस्त छात्र छात्राएं सेवा भावी बने तथा वर्षपर्यंत होने वाली विभिन्न गतिविधियों में जो भी व्यक्तिपरक मूल्य प्राप्त करें, उन्हें समाज तक अवश्य पहुंचाएं। सेवा योजना के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत "उठें समाज के लिए उठें उठें" गाया गया। इस अवसर पर पवन कुमार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पर आधारित अपनी स्वरचित कविता से सभा का चित्ताकर्षण किया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य ज्योति रानी रिठोदिया ने सेवा योजना के ध्येय वाक्य "मैं नहीं हम" के महत्व को स्वयंसेवकों को समझाया। इसे के साथ ही महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीन दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम की शुरुआत भी की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के ऋतुराज टोंग्या, राजकुमार मीणा आदि उपस्थित रहे।

Similar News