बनेड़ा में गणेश प्रतिमा स्थापना के साथ ही गणेश उत्सव का हुआ आरंभ, देर रात चली भजन संध्या
बनेड़ा (( KK Bhandari )) गणेश चतुर्थी के पर्व पर बुधवार को कस्बे में गणेश प्रतिमा स्थापना के साथ ही गणेश उत्सव आरंभ हुआ ।
जानकारी के अनुसार बनेड़ा में सामुदायिक भवन के पास स्थित श्री नरसिंह भगवान मंदिर, श्री गणेश मंदिर प्रांगण में गणेश महोत्सव समिति के बैनर तले गणेश प्रतिमा स्थापित कर गणेश उत्सव का आरम्भ किया गया ।
गणेश उत्सव की तैयारी को लेकर पिछले काफी दिनों से बनेड़ा की युवा शक्ति जोरों से लगी हुई थी । युवा शक्ति और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ ही गणेश उत्सव का आगाज़ हो गया जिसका अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन के साथ समापन होगा ।
इस दौरान भाजपा मंडल मंत्री कैलाश माली, हेमन्त कुमार माली, प्रमोद सोनी, प्रशांत सुवालका, कालू माली, सांवर माली, अमित शर्मा, महावीर चोपड़ा, महावीर लक्षकार, रतन गाडरी, मयंक नुवाल एवं गणेश महोत्सव समिति के सभी सदस्य और भक्तगण उपस्थित रहें ।
वहीं कस्बे के अनेक स्थानों पर भी गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई जिन सबका समापन एक साथ ही भव्य रूप में होगा ।
वहीं सामुदायिक भवन स्थित गणेश मंदिर में शाम 7:00 बजे लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया । गणेश चतुर्थी के इस मंगल अवसर पर कस्बे वासियों ने गणेश जी के आकर्षक श्रृंगार के दर्शन कर भजन संध्या का लाभ उठाया ।
