माता रानी के दरबार में गरबा रास का आगाज, मातृशक्ति ने खानकाएं डांडिये
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) नवरात्रि के महापर्व पर बनेड़ा कस्बे में गरबा कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार से हुई । मातृशक्ति द्वारा माता रानी के दरबार में डांडिया खनका कर मां की उपासना की गई ।
जोगणिया नवयुवक मंडल के तत्वाधान में आयोजित नवरात्रा डांडिया महोत्सव 2024 का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया द्वारा मंडल के सभी सदस्यों की उपस्थिति में अक्षय भवन के बाहर पुराने अस्पताल के चौक में स्थापित पांडाल में दीप प्रचलित कर किया गया । सांवरमल तेली और प्रशांत सुवालका ने बताया कि गरबा नृत्य के लिए बनाए गए पंडाल को भी बड़े ही आकर्षक रूप में सजाया गया । नवरात्रि के नौ दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में गरबा नृत्य के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा । गुरुवार को प्रथम दिन गरबा देखने के लिए लोगो का गजब उत्साह देखने को मिला । मातृशक्ति के साथ ही युवा शक्ति ने भी माता रानी की उपासना में उत्साह दिखाया ।