राजकीय महाविद्यालय में गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-07-14 07:45 GMT
राजकीय महाविद्यालय में गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन
  • whatsapp icon

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) के बैनर तले गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. पुष्कर राज मीणा, जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (उच्च शिक्षा) राजस्थान, जिला इकाई - भीलवाड़ा रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) कन्हैया लाल मीणा प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा द्वारा की गई।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. पुष्कर राज मीणा द्वारा भारत की समृद्ध एवं गौरवशाली प्राचीन गुरू-शिष्य परंपरा पर प्रकाश डाला गया और छोटे-छोटे प्रेरक प्रसंगों द्वारा विद्यार्थियों को एक मार्गदर्शक के रूप में गुरु की महत्ता से अवगत कराया गया। प्रो. पुष्कर राज मीणा ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासित और योजनाबद्ध जीवन जीते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु कठोर परिश्रम करने हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कन्हैया लाल मीणा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में वर्तमान युग में आधुनिकता के प्रभाव के कारण समाप्त होती गुरु-शिष्य परंपरा पर चिंता व्यक्त की और कहा कि गुरु-शिष्य संबंधों के प्रति निष्ठा एवं गुरुओं के प्रति सम्मान ही शिष्यों के लिए सच्ची गुरु दक्षिणा है।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रो. पुष्कर राज मीणा एवं प्राचार्य, महाविद्यालय बनेड़ा प्रो. (डॉ.) के. एल. मीणा के कर- कमलों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (उच्च शिक्षा) राजस्थान के प्रदेश सह प्रचार प्रमुख धर्मनारायण वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, महाविद्यालय के संकाय सदस्य  ज्योति रानी रिठोदिया,  मीनाक्षी शर्मा, सीताराम तथा प्रशासनिक अधिकारी ऋतुराज टोंगिया, अमृतलाल जीनगर, राजकुमार मीणा तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। स्थानीय इकाई सचिव सुबोध कुमार शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया और कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई द्वारा किया गया।

Similar News