मॉडल स्कूल बनेड़ा में 'हर घर तिरंगा कार्यक्रम' का आगाज

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।
बनेड़ा- उपखण्ड क्षेत्र बनेड़ा में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा में राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम एवं विद्यालयों में विभिन्न गतिविधि का आयोजन करवाया जा रहा है। मॉडल स्कूल बनेड़ा के कार्यवाहक संस्थाप्रधान भरत देव धाभाई एव गतिविधि प्रभारी शंकर लाल माली ने बताया की 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे विद्यालय की एकता राठौड़ एव दिलखुश कँवर द्वारा विद्यार्थीयों के दल बना कर तिरंगा रंगोली बना कर समस्त क्षेत्र वासियों हेतु 'हर घर तिरंगा' संदेश प्रसारित कर जागरूकता उत्पन्न की गई। प्रतियोगिता कार्यक्रम में विद्यालय के ईश्वर सिंह, निशान्त चौहान, अमृता खोईवाल, राजेश पुरोहित, हेमंत गुर्जर, एकता राठौड़, चंचल प्रजापति, मोनिका स्वर्णकार, मथुरा शर्मा, लगन कोली, शिवराज वैष्णव, हनुमान चौधरी, परमेश्वर शर्मा,रामलाल खारोल, राहुल जाट आदि की सक्रिय भूमिका रही।