
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड बनेड़ा के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया । कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर कार्यकर्ताओं ने सभी गुजरने वाले सनातनी बंधुओं के तिलक लगा कर नीम और मिश्री के प्रसाद से मुंह मीठा कराया इसी के साथ वाहनों पर भी हिंदू नव वर्ष का आकर्षक स्टिकर लगाया गया । सभी को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई ।
बजरंग दल प्रखंड संयोजक सांवरलाल तेली ने बताया कि हिंदू नव वर्ष सभी सनातनी हिंदू भाइयों ने बड़े ही उत्सव से मनाया । इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शंभू लाल देराश्री, पूर्व सरपंच रतन सिंह पवार, रामबाबू न्याति, गिरीश पाटोदिया, भंवर रेगर, खंड संयोजक कालू माली, उमेद सिंह भाटी, सांवरमल माली, यशवंत सिंह पडिहार, पंकज सेन, गौतम चोपड़ा, भानु सिंह, लोकेश माली सहित अनेक बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।