बनेड़ा फोर्ट से बजा हूटर, ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के दौरान छाया घनघोर अंधेरा

Update: 2025-05-08 08:21 GMT


बनेड़ा ( केके भण्डारी ) भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बीच भारत और राज्य सरकार के निर्देशानुसार देश भर में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का सफल अभ्यास संपन्न हुआ ।

इसी को लेकर सरकार के निर्देशानुसार बनेड़ा कस्बे में भी ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।

उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने बताया कि बनेड़ा किले से हूटर बजाया गया और शाम 8:15 से 8:30 बजे तक संपूर्ण कस्बे के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी में लाइट बंद रही । लोगों ने अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठान, सड़कों और सार्वजनिक जगहों पर लाइट बंद कर सरकारी दिशा निर्देशों की पालना की और इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि देश भक्ति नारों के साथ भारतीय सेना के लिए जय घोष किया गया । जनता में जबरदस्त उत्साह देखा गया, पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे लगे । लोगों ने तय समय से पहले ही लाइट बंद कर दी और तय समय के बाद तक भी लाइट बंद रखकर समर्थन दिया । इस दौरान सड़कों पर आवागमन तक बंद हो गया था । ब्लैक आउट मॉक ड्रिल में बनेड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र में गश्त करते हुए स्थितियों पर निरंतर नजरें रखी ।

Tags:    

Similar News