1 नवंबर 2025 को होगा जाट समाज सामूहिक विवाह

Update: 2025-09-21 16:10 GMT

बनेड़ा (( KK Bhandari )) जाट समाज सामूहिक विवाह हेतु बैठक रविवार को धानेश्वर छोटा पुष्कर में अध्यक्ष सूरत राम बराला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शंकर लाल कुड़ी थे। जाट समाज द्वारा पूर्व में 4 सामूहिक विवाह का ऐतिहासिक आयोजन धानेश्वर में हो चुका है एवं राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा, भीलवाड़ा के तत्वाधान में दो सामूहिक विवाह का आयोजन पूर्व में हो चुका है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 1 नवंबर 2025 को हरणी महादेव, भीलवाड़ा में होना प्रस्तावित है। इस हेतु एक आवश्यक बैठक का आयोजन धानेश्वर में किया गया जिसमें सोजी राम बाँगड़ा 1जोड़ा, सूरजकरण ज्याणी 2जोड़े, जे पी मालोदिया 1 जोड़ा एवं मुकेश भीचर द्वारा 1 जोड़ा अति शीघ्र पंजीयन कराने की घोषणा की। बैठक में उपस्थित रामधन थरोदा, जगदीश बारोडिया, सांवरमल धोल्या, मन्नीराम चाड़ा, रामदयाल गोसल्या, शिवराज बीरवाडिया, रामलाल नीमड़, देवखुश गोदारा, रामकिशन ज्याणी, सांवरमल ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अति शीघ्र अधिक से अधिक संख्या में जोड़ों का पंजीयन कराने की बात कही। महामंत्री शोभाराम तोगडा ने बैठक का संचालन करते हुए सभी से अपने शादी योग्य लड़के लड़कियों की शादी सामूहिक विवाह में करने की अपील की। एवं बताया कि शादी में होने वाले दिखावटी खर्चे को बचाकर बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च करें तभी एक उन्नत और मजबूत समाज का निर्माण होगा। इसी क्रम में आगामी बैठक जहाजपुर, फूलियाँ कला और शाहपुरा क्षेत्र की शिव जाट छात्रावास, शाहपुरा मेँ 28 सितंबर 2025 रविवार को आयोजित होगी 

Tags:    

Similar News