नन्हे मुन्ने बच्चों ने लिया निपुण मेले का आनंद
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) कस्बे के पी एम अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर को विद्यालय में निपुण मेला आयोजित किया गया। जिसमें बनेड़ा पीईईओ क्षेत्र के समस्त राजकीय विद्यालयों के प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मेले की थीम 'निपुण भारत का सपना, सब बच्चे सीखे भाषा और गणना' रखी गई।
मेले में शारीरिक विकास गतिविधियों के अंतर्गत निशाना लगाना, नींबू चम्मच दौड़, रस्साकसी और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सृजनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत वेस्ट टू बेस्ट, कोलाज एवं स्वतंत्र पेंटिंग निर्माण, मिट्टी और क्ले से खिलौना निर्माण की प्रदर्शनी रखी गई। भाषायी विकास आधारित गतिविधियों में कविता - कहानी सुनाना तथा सामाजिक विकास आधारित गतिविधियों में फैमिली ट्री निर्माण प्रतियोगिताए आयोजित की गई। मानसिक एवं बौद्धिक विकास गतिविधियों में एबीएल किट पर आधारित पहेली हल करना आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें बच्चों ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया।एसडीएमसी सदस्य और शिक्षाविद प्यार चंद बतौर अतिथि मौजूद रहे। जिला कार्यालय से कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने संबलन प्रदान किया और बताया कि इस तरह के कार्यक्रम बालकों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते है और बाल प्रतिभाओं में सृजनात्मकता को बढ़ावा देते है। साथ में एपीसी दिनेश कुमार, नीरज शर्मा और विनोद कुमार खोईवाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन में अथितियों और प्रधानाचार्य मोहम्मद इमरान अंसारी ने सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को पारितोषिक प्रदान किए। भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए तथा अल्पाहार करवाया गया।इस दौरान विद्यालय के सुनिल त्रिपाठी,विकास पारीक, बसंत सामरिया, कमलेश भाटिया, मधुबाला मुंदडा, शारदा शर्मा,मनभर परिहार,सुमन कुमारी,सुनीता पारीक, भवानीशंकर जाट,नीरूलता राजावत, श्वेता जोशी, उषा अजमेरा, सुनीता जैन,अर्जुन माली,बसंती वैष्णव,असलम शेख,मनीता बैंस, बबिता तिलवानी आदि सभी उपस्थित रहे।