बनेड़ा (( KK Bhandari ))राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य छात्रों को प्रकृति के करीब लाना और उन्हें समाज सेवा के महत्व के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. डॉ. के.एल. मीणा ने किया। एन.एस.एस. कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि इस शिविर में छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जैसे कि वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और सामुदायिक सेवा।
शिविर का आयोजन बनेड़ा वन क्षेत्र की पहाड़ियों में किया गया था, जहां छात्रों ने प्रकृति के करीब समय बिताया और विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। छात्रों ने वृक्षारोपण किया और स्वच्छता अभियान में भाग लिया, जिससे उन्हें प्रकृति के महत्व और समाज सेवा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इसी कार्यक्रम में दिनांक 17.09.25 से 02.10.25 तक चलाए जाने वाले 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े की भी आधिकारिक शुरुआत की। जिसके तहत स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण संकल्प लिया। साथ ही वन क्षेत्र बनेड़ा की पहाड़ियों पर प्लास्टिक एवं कचरा एकत्र कर स्वच्छता का कार्य किया गया। प्राचार्य ने छात्रों को प्रकृति के संरक्षण और समाज सेवा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें आगे भी इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वन रक्षक चिन्मय सुखवाल ने वन क्षेत्र में छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय संकाय से सुबोध कुमार शर्मा, ज्योति रानी रिठोदिया, मीनाक्षी शर्मा, सीता राम, शिवराज गोठवाल, राज कुमार मीणा, अमृत लाल जीनगर तथा रघुनाथ शर्मा उपस्थित रहें।
