निक्षय किट वितरण कार्यक्रम आयोजित

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चेतन गोस्वामी के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेड़ा में गुरुवार को क्षय रोगियों के लिए निक्षय पोषण किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें तहसील के अलग-अलग ग्राम से क्षय रोगी एवं उनके परिजन सम्मिलित हुए ।
समारोह को संबोधित करते हुए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बनवारी लाल यादव ने बताया कि तपेदिक रोग कुपोषण के कारण होता है इसलिए सबको समय पर एवं पौष्टिक आहार हमेशा लेना चाहिए एवं तपेदी के रोगी को दवाई समय पर लेनी चाहिए उसमें किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए ।
वरिष्ठ तकनीकी सहायक ईश्वर सिंह तंवर ने तपेदिक रोग के लिए होने वाली जांचों एवं रोग से बचाव के बारे में बताया । कार्यक्रम को डॉक्टर अजय ज्वाला, डॉक्टर सुहानी एवं फारूक मोहम्मद ने भी संबोधित किया ।
बनेड़ा ब्लॉक में लगभग 100 रोगियों को अब तक निक्षय पोषका किट का वितरण किया जा चुका । कार्यक्रम में हेल्थ सुपरवाइजर रईसा रंगरेज, विजयलक्ष्मी शर्मा, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी विनय पाराशर, मोहम्मद इदरीश सिलावट एवं मनोज उज्जैनिया, कैलाश चौधरी, सांवर लाल धिनावत, मोहसिन खान श्यामसुंदर शर्मा, सीमा बेरवा, रिंकू मीणा, नासिर मोहम्मद, ऋषि जीनगर आदि उपस्थित थे ।