श्रावण मास के मासिक रामायण पाठ की पूर्णाहुति पर धर्म नगरी बनेड़ा में ठाकुर जी को धराया भव्य छप्पन भोग

Update: 2025-08-11 07:25 GMT
श्रावण मास के मासिक रामायण पाठ की पूर्णाहुति पर धर्म नगरी बनेड़ा में ठाकुर जी को धराया भव्य छप्पन भोग
  • whatsapp icon

बनेड़ा ( केके भण्डारी )। धर्म नगरी बनेड़ा में आए दिन धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम होते रहते हैं, इसी कड़ी में कस्बे में स्थित चारभुजा नाथ के मंदिर में ठाकुर जी को रविवार को भव्य छप्पन भोग लगाया गया ।

आयोजन कमेटी के निर्मल कुमार अजमेरा ने बताया कि बनेड़ा में स्थित श्री चारभुजा नाथ के मंदिर ( बड़ा मंदिर ) में पूरे श्रावण मास में रामचरितमानस जी के पाठ का आयोजन होता हैं, रविवार को श्रावण मास के अंतिम दिन पाठ का समापन करते हुए हवन द्वारा पूर्णाहुति का आयोजन किया गया और सुंदरकांड पाठ करने के बाद सुबह 10:15 बजे महा आरती करते हुए ठाकुर जी को भव्य छप्पन भोग धराया गया तथा भक्तगणों को प्रसाद वितरित किया गया । इस उपलक्ष में ठाकुर जी की प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार भी किया गया और भक्तजनों ने भजनों का भी आनंद उठाया । छप्पन भोग के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं ने एक दिन पहले ही तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया था ।

Tags:    

Similar News