बनेड़ा ( KK Bhandari )
केशव अल्प बचत, बनेड़ा का एकदिवसीय वार्षिक वन भ्रमण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । केशव अल्प बचत के बाल कृष्ण सोडाणी और भगवान सिंह पड़िहार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक वन भ्रमण का आयोजन किया गया जिसमें 55 सदस्यों का दल बस द्वारा बनेड़ा से केशव अल्प बचत के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र प्रसाद नुवाल और प्रभाकर पाटोदिया के सानिध्य में परिवार सहित अल सुबह रवाना हुआ । यह दल सर्वप्रथम भीलवाड़ा स्थित टंकी के बालाजी के दर्शन करके सीधा श्री सांवरिया सेठ प्राकट्य स्थल पहुंचा और वहां दर्शन करने के पश्चात मंडफिया स्थित श्री सांवरिया सेठ जी के दर्शन किए और वहां अल्पाहार किया ।
यहां से रवाना होकर छोटी सादड़ी के पास प्रतापगढ़ जिले में स्थित भंवर माताजी की यहां पहुंचे ।
ऐतिहासिक दृष्टि से यह स्थान राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में स्थित एक प्राचीन मंदिर से जुड़ा है, जिसे "भंवर माता शक्ति पीठ" भी कहा जाता है। यह मंदिर पाँचवीं शताब्दी में "मनवैयाणी वंश" के राजा गोरी द्वारा 491 ईस्वी में बनवाया गया था। यहाँ एक महत्वपूर्ण शिलालेख मिलता है, जो प्रारंभिक सामंत प्रथा और पांचवीं शताब्दी की राजनीतिक स्थिति के बारे में जानकारी देता है, और जिसमें माँ दुर्गा को महिषासुर मर्दिनी रूप में वर्णित किया गया है।
भंवर माता मंदिर में दर्शन करने के पश्चात वहां स्थित वन में भ्रमण और पहाड़ियों में रॉक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग की । और वहां निरंतर चलते हुए प्राकृतिक झरने में सभी सदस्यों ने नहाने का आनंद लिया । प्राकृतिक झरने के वहां बने प्राकृतिक कुंड नुमा स्थान पर नहाने का आनंद लेते हुए काफी समय व्यतीत किया । नहाने के बाद यहीं भोजन प्रसाद ग्रहण कर रवाना होकर रात को झांतला माता जी के दर्शन करते हुए यह दल देर रात्रि को बनेड़ा पहुंचा । सभी सदस्यों द्वारा सम्पूर्ण यात्रा में उत्तम प्रबंधन में सहयोग किया । दल के सभी सदस्यों द्वारा बस में ही पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भजन और संगीत का भी रास्ते भर आनन्द लेते रहें ।