स्वच्छता ही सेवा 2024" के अंतर्गत एक पेड़ स्वच्छता के नाम कार्यक्रम संपन्न
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) पंचायत समिति बनेडा में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत स्वच्छता पखवाडा "स्वच्छता ही सेवा 2024" के चोथे दिन विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, अति. विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा, सहायक लेखाधिकारी सुधाकर पाटोदिया, प्रगति प्रसार अधिकारी सरला भाटीया, सहायक प्रसासनिक अधिकारी ओमप्रकाश कुमावत, कनिष्ठ अभियन्ता रवि कुमार मीणा, ब्लॉक स्वच्छता समन्वयक अब्दुल जब्बार पठान व पंचायत समिति के समस्त कार्मिकों के प्रतिनिधि के नेतृत्य में ब्लॉक स्तर पर " एक दिन, एक पेड, स्वच्छता के नाम" से पंचायत समिति कार्यालय में पौधा रोपण किया गया। साथ ही बनेडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रूपाहेली खुर्द में प्रधान श्रीमती मुन्ना कंवर, ग्राम विकास अधिकारी हरि सिह, ग्राम पंचायत डाबला में सरपंच प्रधुमन सिंह, अन्य जनप्रतिनिधियों व ग्राम पंचायत कार्मिकों द्वारा एवं ऐसे ही बनेडा पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों में यह गतिविधियाँ आयोजित की गई जिसके समस्त फोटो पंचायत समिति कार्यालय द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड किया गया एवं दिनांक 21.09.2024 को समस्त सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक स्थल एवं व्यावसायिक स्थल पर जन सहभागिता के साथ स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की जायेगी उक्त गतिविधियाँ पंचायात समिति / ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित की जायेगी।
आयुर्वेदिक चिकित्सालय में साफ सफाई संपन्न-
प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनेड़ा डॉक्टर सरफराज अली खान ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है ।उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास के निर्देश अनुसार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनेड़ा में स्वच्छता अभियान के तहत पानी की टंकियों की सफाई करवाई गई तथा चिकित्साय परिसर की साफ सफाई डॉक्टर सरफराज अली खान और आयुर्वेद नर्स प्रेक्षा मारू द्वारा करवाई गई।