निदेशक के घेराव को लेकर संगठन की बैठक 9 अक्टूबर को

Update: 2025-10-08 18:14 GMT

जयपुर (( KK Bhandari )) अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ, राजस्थान संयुक्त मंच निदेशालय एवं चिकित्सा शिक्षा के आह्वान पर 14 अक्टूबर को निदेशक (अराजपत्रित) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा संगठन की मांगों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है इसको लेकर राज्यभर मैं लैब टेक्नीशियन संवर्ग में आक्रोश है ।

भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह तंवर ने बताया कि 14 अक्टूबर के घेराव को लेकर 9 अक्टूबर को यूथ हॉस्टल जयपुर में संगठन की बैठक रखी गई । प्रमुख मांगो में लगभग 1 वर्ष पूर्व पदोन्नति किए गए कर्मचारियों का अभी तक पदस्थापन नहीं किया गया, संगठन के पद नाम संशोधन नहीं किया गया, ग्रेड पे, मेसिंग अलाउंस, स्टाफिंग पैटर्न लागू नहीं किया गया, समय पर पदोन्नति नहीं होना, स्पेशल पे मैं संशोधन, आदि मांगे बकाया चल रही है जिस पर विभाग द्वारा अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लेने से निदेशक कार्यालय का घेराव किया जाएगा ।

Similar News