
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा में नया बस स्टैंड के पास स्थित सामुदायिक भवन में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हंगामी लाल मेवाड़ा ने दीप प्रज्वलित, व फिता काटकर शुभारंभ किया गया ।
यह शिविर गोमाबाई नेत्रालय, नीमच के सहयोग से एवं डॉ. रमेश चंद्र सामरिया (पूर्व सीएमएचओ) रायला के सौजन्य से आयोजित किया गया । शिविर प्रभारी इकबाल मोहम्मद शाह ने बताया कि शिविर में 130 मरीज का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें 45 मरीजो का भीलवाड़ा रेफर किया गया जिनका 1 अप्रैल को भीलवाड़ा गोमाबाई नेत्रालय में ऑपरेशन होगा । डॉक्टर सामरिया अब तक 2200 मरीजों का ऑपरेशन करा चुके हैं और कई निशुल्क नेत्र शिविर लगा चुके हैं ।
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सेवाएं दीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सतीश जोशी (पूर्व प्रधान, माण्डलगढ़), सम्पत माली (बनेड़ा), सूर्यप्रकाश शर्मा , उप सरपंच देबी लाल माली, मुराद खां कायमखानी, कैंप प्रभारी इकबाल मोहम्मद शाह, रामजस कुमावत, मनोज जाट, गोवर्धन लाल बलाई, , नियाज मोहम्मद सिलावट, पुषा लाल न्याति,भंवरलाल रेगर, इमरान अंसारी आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे