खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मानित

Update: 2025-09-21 16:34 GMT

बनेड़ा : उपखंड क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान बरण की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरण के खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के खिलाड़ियों ने हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। इसमें दो छात्राओं एवं चार छात्रों का राज्य स्तर पर चयन हुआ, वहीं अठारह छात्र-छात्राओं ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही विद्यालय ने 17 वर्ग (छात्र) एवं 19 वर्ग (छात्र) दोनों में जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतकर ग्राम बरण का नाम भीलवाड़ा जिले में रोशन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संरक्षक अमराव खरुड ने की, जबकि मुख्य अतिथि शोभा राम जी एराड़ी खेड़ा रहे। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सी.एस. राजू जाट ने कहा कि गांव में खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बना है और संस्था सदैव युवाओं के उत्थान के लिए तत्पर है।संस्था सचिव सद्दाम हुसैन ने प्रतियोगिता के लिए 15 हजार रुपये की सहयोग राशि दी, जिसके लिए खिलाड़ियों ने आभार व्यक्त किया। वहीं संस्था कोषाध्यक्ष राम रत्न ने कहा कि आगे भी खेलों के प्रति ध्यान देना आवश्यक है। इस अवसर पर गांव से साँवर ज्ञाड, पूषा लाल, योगेंद्र सिंह, अमित खटीक, राजू लाल, प्रवीण, सूरज मल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News