थाना अधिकारी ने की व्यापारियों के साथ मीटिंग, रात्रि 10:00 बजे तक बाजार बंद करने के दिए दिशा निर्देश
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव को मद्दे नजर रखते हुए सरकार द्वारा आमजन के लिए गाइडलाइन जारी की गई है इसी को लेकर बनेड़ा पुलिस थाने में थाना अधिकारी मूलचंद वर्मा द्वारा कस्बे के व्यापारियों के साथ एक मीटिंग ली गई ।
मीटिंग में थाना अधिकारी ने बताया कि रात्रि 10:00 बजे तक बाजार में संपूर्ण दुकानें बंद हो जानी चाहिए और इसी के साथ घरों और प्रतिष्ठानों के बाहर लगे हुए लाइटिंग बोर्ड की लाइट भी स्विच ऑफ करनी है जिससे ब्लैक आउट की स्थिति में जल्द ही सरकारी दिशा निर्देशों की पालना हो सके । आम जन को भी रात्रि 10:00 बजे तक अपने-अपने घरों में चले जाना है और सार्वजनिक जगह पर बैठकर अनावश्यक भीड़ इकट्ठी नहीं करनी है ।
वहीं सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार विवाह आदि आयोजनों में ड्रोन कैमरा प्रतिबंधित किया गया है और आयोजन में ज्यादा भीड़भाड़ भी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखें, इसी के साथ पटाखों पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया हैं । देश हित में सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आमजन को अपना योगदान देना चाहिए । इस दौरान अशोक न्याति, अरविंद अजमेरा, सांवरमल तेली, बबलू तेली, राकेश चौधरी आदि व्यापारी मौजूद रहे ।