हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

By :  vijay
Update: 2025-01-26 17:55 GMT
हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
  • whatsapp icon



बनेड़ा ( केके भण्डारी )

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएम श्री अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा में हर्षोल्लास के साथ समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने परेड की सलामी ली । छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य आदि शामिल थे।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी व्यास ने संबोधित करते हुए कहा, "गणतंत्र दिवस हमारे देश की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की जीत का प्रतीक है। हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए काम करना चाहिए और साथ ही संस्कारित जीवन एवं मानवीय मूल्यों के बारे में भी जानकारी देने के साथ ही छात्रों को देशभक्ति की भावना से भर देने वाले संदेश दिए गए और देश की समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास, बनेड़ा तहलीलदार, नायब तहसीलदार, सीबीईओ सुरेश शर्मा, विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, चिकित्सा अधिकारी, उपसरपंच देवीलाल माली सहित अनेक जन प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, भामाशाह, प्रबुद्ध नागरिक, स्थानीय विद्यालय स्टाफ, सभी विभागों के कर्मचारी, विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में पत्रकार लक्की शर्मा सहित 49 प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया ।

Similar News