पंचायत समिति में हुई समीक्षा बैठक

By :  vijay
Update: 2024-09-27 12:48 GMT



बनेड़ा ( केके भण्डारी ) शुक्रवार को विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया की अध्यक्षता में कार्यालय पंचायत समिति बनेड़ा के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें अधिशाषी अभियन्ता (मनरेगा) जिला परिषद भीलवाडा पंचायत समिति का समस्त स्टॉफ ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक ग्राम पंचायत समस्त उपस्थित रहें। उक्त बैठक में निम्न योजनाओं के बारे समीक्षा एवं प्रगति पर चर्चा की गई।

एसबीएम- अधिशाषी अभियन्ता (मनरेगा) ने SBM के समस्त कार्यों की गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने हेतु निर्देशित किया। SBM के अर्न्तगत केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिनांक 17.09.2024 से 02.10.2024 तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखचाडे के अन्र्तगत आयेजित की जा रही गतिविधियों को उचित तरीके से आयेजित करने हेतु निर्देर्शित किया तथा सफाईकर्मीयों को सम्मानित करने हेतु निर्देशित किया।

आवास- गणेश नारायण शर्मा अति. विकास अधिकारी ने नये स्वीकृत आवासों पर एम.आर जारी कराकर कार्य शुरू कराने हेतु निर्देशित किया साथ ही ग्राम विकास अधिकारियों को शेष रहे अपुर्ण आवासों शिघ्र आवास पुर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण के अपुर्ण आवासों को शिघ्र पूर्ण कराने हेतु ग्राम विकास अधिकारियों कोनिर्देशित किया।

मनरेगा- अधिशाषी अभियन्ता (मनरेगा) जिला परिषद भीलवाडा व रवि गीगा सहायक अभियन्ता ने मनरेगा योजनार्न्तगत शेष रहे कार्यों, केटेगरी 4 के कार्यों को तथा अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने हेतु निर्देर्शित किया तथा कार्य अपुर्ण या बकाया रहने पर 30 प्रतिशत से ज्यादा एवं 60 प्रतिशत कम खर्च हुये कार्यों को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने कम खर्च हुये कार्यों को 60 प्रतिशत से अधिक खर्च करने हेतु निर्देशित किया । अमृत पर्यावरण महोत्सव व मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण महाअभियान (मियावाकी), स्वीकृत खेल मैदानों, नर्सरी के कार्यों को भी शिघ्रता से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया।

निर्माण- विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने MP/MLA/SFC/FFC के कार्यों को शिघ्र पुर्ण करने एवं पूर्ण कार्यों की यु.सी./सी.सी. प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। अप्रारंभ कार्यों को प्रांरभ करने अथवा निरस्त कराने हेतु निर्देशित किया। सम्पर्क पोर्टल 181- शकुन्तला काटिया सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने सम्पर्क पोर्टल 181 पर आने वाले प्रकरण एवं सुचना के अधिकार के प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।

प्रगति शाखा- विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया व सरला भाटिया प्रगति प्रसार अधिकारी ने बकाया पेंशन सत्यापन शीघ्र पूर्ण करने एवं प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन / विश्वकर्मा योजना से संबंधित कार्यों को समय पर निपटाने हेतु ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित दिये गये।

पंचायत शाखा- गणेश नारायण शर्मा अति. विकास अधिकारी ने घुमंतु जातियों का सर्वे करने / चयन करने तथा प‌ट्टे दिनांक 02.10.2024 तक समय पर जारी करने एवं जन सुनवाई के प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने हेतु निर्देर्शित किया। ग्राम विकास अधिकारीयों / कनिष्ठ सहायकों ने उपरोक्त कार्यों को बैठक में दिये गये निर्देशानुसार समय पर पुर्ण कराने हेतु आश्वस्त किया।

Similar News