सालरिया में ग्रामीण सेवा शिविर संपन्न, विधायक बैरवा ने किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण
बनेड़ा (( KK Bhandari )) पंचायत समिति बनेड़ा की ग्राम पंचायत सालरिया कला में ग्रामीण सेवा शिविर संपन्न हुआ और विधायक डॉ बैरवा द्वारा विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण भी किया गया ।
विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के विशेष उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में विधायक बैरवा उपस्थित रहे । इस अवसर पर ग्रामीणजनों की समस्या सुनी तथा समाधान करवाया गया।
इन विकास कार्य का हुआ लोकार्पण-
1. ग्राम सालरिया कला बैरवा मोहल्ला में सार्वजनिक विश्राम गृह (विधायक फंड)
2. ग्राम सुल्तानगढ़ काना गुर्जर के मकान से भागू गाडरी तक सी सी ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य (विधायक फंड)
3. ग्राम कल्याणपुरा जगदीश खारोल के मकान से रतन बलाई के मकान तक सी सी ब्लॉक व नाली निर्माण कार्य (विधायक फंड)
4. ग्राम सालरिया कलां लक्ष्मण सिंह के मकान से नानू भील के मकान तक सीसी ब्लॉक सडक मय नाली निर्माण (विधायक फंड)
ग्राम पंचायत सालरिया कला के अन्य विकास कार्य
1. सालरिया रोड से कल्याणपुरा नोन पेचेबल / मिसिंग सिंक 2025-26, 2.30 किमी- 50 लाख
2. सालरिया से रूपपुरा नोन पेचेबल / मिसिंग लिंक 2025-26, 2 किमी- 40 लाख
3. ग्राम कोडलाई को मॉडल विलेज योजना के तहत विकास हेतू 02 करोड की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति जारी।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री राजेन्द्र बोहरा, बनेडा मंडल अध्यक्ष अशोक चेचानी, सरपंच संघ अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, उपखंड अधिकारी कान्त व्यास, तहसीलदार संतोष सुनारीवाल, बी डी ओ धर्मपाल परसोया, डीआर शंकर जाट, सरपंच सालरिया कला ममता पारीक, सरपंच कासोरिया रामदयाल ओझा, राजमल माली- मंडल महामंत्री, कैलाश माली -मंडल मंत्री, सरपंच प्रतिनिधि चांदमल पारीक, CR महावीर जाट आदि कार्यकर्ता बंधु, देवतुल्यजन, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
