सरपंच संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2024-09-03 18:27 GMT

बनेड़ा हेमराज तेली |बनेड़ा सरपंच संघ पंचायत समिति बनेड़ा ने मंगलवार को उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम श्रीकांत व्यास को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम फसल खराबे का नुकसान की गिरदावरी करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि तहसील बनेडा में लगातार हो रही भारी वर्षा होने के कारण खेतों में लगातार पानी भराव से खरीफ की फसलें पुरी तरह खराब हो गई हैं जिससे क्षेत्र के सभी किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। और इसी के साथ सुअरों द्वारा भी फसलों को क्षति पहुंचायी जा रही है। जिसकों लेकर सरपंच संघ बनेड़ा ने एसडीएम श्री कांत व्यास से जल्द से जल्द फसल खराबे का नुकसान की गिरदावरी करवाने की मांग की गई है। इस दौरान सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रदुम्न सिंह राठौड़, बबराणा सरपंच सीता देवी जाट, मुंशी सरपंच लीला देवी कुमावत, बल्दरखा सरपंच श्याम लाल शर्मा, मेंघरास सरपंच सांवर मल सेन, बैरा सरपंच काली देवी,सालरिया कंला सरपंच ममता पारीक, उपरेड़ा सरपंच ईश्वर सिंह राठौड़, लाम्बिया खुर्द सरपंच इद्रा देवी बलाई, लाम्बिया कलां सरपंच विष्णु पारीक, कासोरिया सरपंच रामदयाल ओझा सहित कई सरपंच गण उपस्थित थे।

Similar News