सात साल की रूहीन नाज शाह ने रखा पहला रोजा

Update: 2025-03-15 18:03 GMT

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) रमजान के पवित्र महीने में हर उम्र के मुसलमान रोजा रखकर इबादत कर रहे हैं। इसी बीच बनेड़ा सिलावट मोहल्ला निवासी इकबाल मोहम्मद शाह की 7 साल की बेटी रूहीन नाज शाह ने जीवन का पहला रोजा रखा 13 घंटे 43 मिनिट रोजा रख कर अल्लाह को याद किया । रोजा इफ्तियार किया । रोजा इफ्तियार करते समय रूहीन शाह के दादा व दादी ने माला पहना कर मनोबल बढ़ाया परिवार में खुशी का माहौल बन गया। रूहीन नाज ने पूरे दिन इबादत की। अल्लाह से सबकी तरक्की के लिए दुआ मांगी। भारत में अमन, चैन , खुशहाली के लिए दुआ मांगी । रमजान में रोजा, जकात और खैरात के जरिए जरूरतमंदों की मदद की जाती है। 30 दिन के रोजे के बाद ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है।

Similar News