मॉडल स्कूल बनेड़ा में विद्यार्थियों ने सीखा डिजिटल मतदान

बनेड़ा ( केके भण्डारी )उपखण्ड क्षेत्र बनेड़ा में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा में नो-बेग डे एवं बाल संसद गठन कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में कार्यवाहक संस्थाप्रधान भरत देव धाभाई एवं ELC प्रभारी शंकर माली के नेतृत्व में गठित दो मतदान बूथों एवं दो मतदान दलों के माध्यम से बाल संसद के गठन हेतु निर्वाचन करवाया गया जिसमें हेड बॉय एवं हेड गर्ल के चुनाव संपादित किये गये। हेड बॉय के पद के लिए सागर जाट कक्षा 12 को 27 मतों से तथा हेड गर्ल के पद के लिए सुश्री निशा तेली कक्षा 12 को 24 मतों के अंतर से विजयी घोषित किया गया। हेड गर्ल के चुनाव हेतु विद्यालय में पिंक बूथ आकर्षण का केंद्र रहा। पिंक बूथ प्रभारी PRO व्याख्याता श्रीमती अमृता खोईवाल के नेतृत्व में पिंक थीम के साथ PO1 श्रीमती चंचल प्रजापति, PO2 श्रीमती मथुरा शर्मा और PO3 श्रीमती लगन श्री कोली की टीम द्वारा मतदान करवाया गया जिसमें कुल बालिका नामांकन की 83.33% वोटिंग हुई । साथ ही हेड बॉय हेतु स्थापित बूथ पर PRO व्याख्याता ईश्वर सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में PO1 हेमंत कुमार गुर्जर, PO2 दीपक कुमार शर्मा और PO3 हनुमान चौधरी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विद्यालय के कुल छात्र नामांकन में से 81.25% वोटिंग करवाई। चुनाव प्रक्रिया में समस्त दस्तावेजों का संग्रहण व्याख्याता दुर्गेश दौनेरिया के नेतृत्व में शिव राज वैष्णव, मोनिका स्वर्णकार, राजेश कुमार पुरोहित एवम् परमेश्वर लाल शर्मा द्वारा किया गया। विद्यालय अनुशासन व्यवस्था व्याख्याता निशान्त चौहान एवं व. अध्यापक शंकर लाल माली द्वारा देखी गई।
उपरोक्त चुनाव प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया के साथ वोट का महत्व एवं आचार संहिता की जानकारी दी गई तथा इस दौरान विद्यालय की प्राइमरी विंग के शिक्षक राम लाल खारोल और दिलखुश कंवर भी उपस्थित रहे। इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान विद्यालय के स्काउट दल का सहयोग सराहनीय रहा ।