पीएम अक्षय स्मारक के छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण से जाना पर्यावरण और स्वच्छता का महत्व

By :  vijay
Update: 2025-02-21 14:03 GMT


बनेड़ा ( केके भण्डारी ) राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद से प्राप्त निर्देशानुसार पीएमश्री अक्षय स्मारक राउमावि बनेड़ा के कक्षा 6 से 12 के छात्रों को ग्रीन स्कूल फील्ड विजिट के तहत पर्यावरण के प्रति जागरूक करने व पर्यावरण सजगता की समझ विकसित करने के लिए इको पार्क हमीरगढ़ , नगर परिषद चित्तौड़गढ़ एवं कृष्णधाम सांवलिया सेठ मंडफिया का एकदिवसीय अंतरजिला भ्रमण करवाया गया।

कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहम्मद इमरान अंसारी ने बताया कि इस दौरान छात्रों को पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया, औषधीय पौधों, कचरा संग्रहण- निपटान प्रक्रिया तथा फायर ब्रिगेड की कार्य प्रणाली आदि के बारे में रोचक एवं महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई। विद्यार्थियों ने इको पार्क में पहाड़ियों पर ट्रैकिंग और वॉच टावर से वन क्षेत्र को निहारने का आनंद लिया। लव कुश वाटिका में भ्रमण किया और स्थानीय वन में पाए जाने वाले जीव जंतुओं की प्रजातियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही वन एवं वन्य जीव संरक्षण और कीट संरक्षण तथा इनके खाद्य श्रृंखला में महत्व के बारे में जाना। चित्तौड़गढ़ में भोजन का आनंद लिया। इस दौरान सीमारेखा मिश्रा, बसंत सामरिया, शारदा शर्मा, अक्षय पत्रिया, विकास पारीक, भवानी शंकर, गणेश गौतम, सुनीता सैनी, उषा अजमेरा, श्वेता जोशी, बसंती वैष्णव, अशोक छीपा विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे।

Similar News