
बनेड़ा ( KK Bhandari )
हर वर्ष की भांति इस बार भी फाग की अमावस्या पर कस्बे में भव्य आयोजन हुआ । ये एक ऐसा महोत्सव होता हैं जिसमें घर-घर दर्शन देने ठाकुर जी खुद पधारते हैं ।
बेवाण में विराजित होकर ठाकुर जी भगवान श्री चारभुजा नाथ ने पूरी रात्रि नगर भ्रमण करते हुए भक्तों के संग होली खेली ।
बनेड़ा कस्बे के चारभुजा नाथ मंदिर से शनिवार सायं काल की मधुर वेला में भक्तो के लवाजमे और बैंड बाजा के साथ ठाकुर जी नगर भ्रमण के लिए पधारे ।
गुलाल, अबीर, फूलों से होली खेलते और खिलाते हुए भजनों के साथ नाचते-गाते भक्त लोगों ने खूब आनंद लिया ।
कस्बे के मंदिरों और अपने-अपने घरों के बाहर चारभुजा नाथ की पूजा, अर्चना हुई तथा भक्तों ने भजनों के रस का आनंद उठाया । अपने-अपने घरों के बाहर भक्तों ने ठाकुर जी के समक्ष दीप-बत्ती प्रचलित कर भोग प्रसाद धराया और आकर्षक भजनों से ठाकुर जी रिजाया । ठाकुर जी के साथ ही ठाकुर जी की लवाजमे में शामिल भक्तों की भी हर एक मोहल्ले में घरों के बाहर खूब आव भगत हुई ।
भक्तों के संग भक्तों के यहां गुलाल, अबीर और फूलों से होली खेलते हुए पूरी रात नगर भ्रमण करते हुए अल सुबह 4:15 बजे पुन: ठाकुर जी चारभुजा नाथ जी के मंदिर में पधारे और विराजमान हुए । बड़े बुजुर्गों के साथ ही युवा शक्ति और मातृशक्ति ने भी ठाकुर जी के बेवान की शोभायात्रा में उत्साह से भाग लिया ।
निर्मल कुमार अजमेरा ने बताया कि हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर खारिया कुंड के बालाजी के यहां अखंड कीर्तन पाठ शुरू हो गया जो पूरे नवरात्र चलेगा ।