बनेड़ा ( केके भण्डारी ) अपना संस्थान व पर्यावरण संरक्षण संस्थान के तहसील अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास ने बताया कि एक पेड़ देश के नाम व आपणो हरियालो राजस्थान के तहत हरियाली तीज के अवसर पर संस्थान के सदस्यों ने बनेड़ा-भीलवाड़ा रोड पर कंचन गेट के पास डॉक्टर भीमराव अंबेडकर छात्रावास में 21 फलदार पौधे लगाए, पूजा अर्चना व गायत्री मंत्र के साथ वृक्ष देवता की आरती की गई।
इस पुनीत कार्य में छात्रावास के छात्रों का सहयोग रहा मुरली मनोहर व्यास, अरुण चंद्र देराश्री, प्रभाकर पाटोदिया, शांतिलाल धावा, भेरूलाल रेगर, रमेश चंद्र कोली, उमेश चंद्र छिपा, अमर सिंह, हेमंत सेन, प्रशांत पोरवाल, सरदार सिंह कानावत, कालू लाल सरगरा, राधेश्याम मीणा एवं 25 छात्रों ने सहयोग दिया।