
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा के मानपुरा मोड़ पर दो ट्रक आपस में भिड़ने की जानकारी सामने आ रही है । भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक का ड्राइवर अंदर फंसा और गंभीर घायल हो गया । वही मौके पर जमा भीड़ द्वारा फंसे हुए ट्रक ड्राइवर को निकालने का प्रयास जारी है।
बनेड़ा पुलिस पहुंची मौके पर पहुंच गई है ।
इस विकट मानपुर मोड पर पहले भी कई बार जानलेवा हादसे हो चुके हैं उसके बाद स्पीड ब्रेकर बनाए गए जिससे हादसों में काफी कमी आई थी । अब यह स्पीड ब्रेकर खत्म हो चुके हैं, प्रशासन को वापस स्पीड ब्रेकर दुरस्त करवा कर या नए बनवाने चाहिए जिससे कि हादसों पर लगाम लग सके ।