विजय सिंह पथिक जयंती मनाई

By :  vijay
Update: 2025-02-28 14:10 GMT
  • whatsapp icon


बनेड़ा ( केके भण्डारी )

महान स्वतंत्रता सेनानी बिजोलिया किसान आंदोलन के जनक व राजस्थान केसरी श्री विजय सिंह पथिक की जयंती पर राजस्थान पथिक सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चेनुलाल गुर्जर के नेतृत्व में मनाई गई । विजय सिंह पथिक की तस्वीर पर माला और पुष्प अर्पित किए गए ।

इस दौरान लक्ष्मी लाल सोनी, सांवरमल गुर्जर, मिश्रीलाल गुर्जर, घिसी गुर्जर, भेरु गुर्जर, कल्याण गुर्जर, नारायण गुर्जर, देवीलाल, शंकर, कल्याण, सोनू गुर्जर, शिव, भागचंद, महेंद्र राम, रतन, देवीलाल, भेरु गुर्जर आदि मौजूद रहे ।

Similar News