बनेड़ा मे कावड़ यात्रा का आयोजन 4 अगस्त को

Update: 2025-08-01 05:10 GMT

बनेड़ा :- उपखण्ड क्षेत्र के सरदार नगर मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है चतुर्थ कावड़ यात्रा विश्वनाथ महादेव मन्दिर झांतल से उपरेड़ा,लाम्बा,भीमपुरा,दादूद्वारा होते हुए सरदार नगर स्तिथ बड़े महादेव मंदिर सहित सरदार नगर के सभी शिवालयो मे जलाभिषेक किया जायेगा शिव मन्दिर मे सावन माह मे हर रोज भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार किया जा रहा है विनोद माली ने बताया की इस कावड़ यात्रा मे आदि शिव जी की झांकी भी शामिल रहेगी 4 अगस्त को जलाभिशेक के बाद शाम को देवधाम शोभागपुरा चौराया पर भक्तो के लिए भोजन प्रसादी वही पर रखी गयी है

Tags:    

Similar News