कृषि क्षैत्र में करियर की खोज पर होगी वेबिनार

By :  vijay
Update: 2024-09-21 18:33 GMT

बनेड़ा ( केके भण्डारी )पीएम  अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा में RSCERT, उदयपुर द्वारा NEP 2020 के क्रियान्वयन के क्रम में 21 सितंबर 2024 को “व्यापक करियर शिक्षा कार्यक्रम” के अन्तर्गत कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का विषय है “कृषि क्षैत्र में करियर की खोज”। वेबिनार में विशेषज्ञों द्वारा कृषि क्षेत्र में रोज़गार के नए नए क्षेत्रों के बारे में चर्चा की ।

Similar News