अग्निवीर बनकर लौटा कमलेश तो गांव वालों ने निकाली सैनिक सम्मान शोभा यात्रा

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) भारतीय सेवा के प्रति लोगों में कितना सम्मान और दिवानगी है यह आज तब देखने को मिला जब बनेड़ा का युवक अग्नि वीर बनकर लौटा तो गांव वालों ने पलक पांवड़े बिछाते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली ।
उप सरपंच देवीलाल माली ने बताया कि बनेड़ा कस्बे के माता जी खेड़ा निवासी कमलेश माली पिता शंकर लाल माली का भारतीय सेवा में अग्नि वीर के लिए चयन हुआ और कठिन ट्रेनिंग के बाद जब अपने गांव लौटा तो गांव वालों ने भव्य स्वागत करते हुए देश भक्ति गीतों के साथ भव्य सैनिक सम्मान शोभायात्रा निकाली ।
ग्रामीणों के साथ ही परिवारजन और मित्रों ने कमलेश माली का बनेड़ा के मुख्य द्वार के पास भव्य स्वागत किया और उसके बाद शोभायात्रा के रूप में रवाना हुए जिनका अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया वहीं रास्ते में आने वाले धार्मिक स्थान पर भी धोक लगाई गई फिर माताजी खेड़ा चौराया पहुंचे जहां ग्राम वासियों द्वारा पुष्प वर्षा, माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया यहाँ से सीधे स्वनिवास पर पहुंचे और इससे पहले शोभा यात्रा मार्ग में पुलिस थाने के बाहर थाना अधिकारी महेंद्र मीणा को अग्नि वीर कमलेश माली ने सैल्यूट किया, वही थानाधिकारी और पुलिस स्टाफ ने भी माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर अग्नि वीर का सम्मान कर हौसला बढ़ाया । अग्निवीर कमलेश के दादा रामचंद्र माली भी अपने पौते की इस सफलता पर फुले नहीं समा रहे थे और उनकी आंखों में भी खुशियों के आंसू नज़र आ रहे थे ।
इस भव्य शोभा यात्रा में परिवारजन, निकट रिश्तेदार, मित्र, ग्रामीण जन के साथ ही बच्चे भी शामिल हुए ।