बनेड़ा हलचल- मधुमक्खियां के हमले से पूरा परिवार घायल,मची चिख पुकार प्राप्त जानकारी के अनुसार बनेड़ा उपखंड के कोडलाई ग्राम में आज शाम निजी निवास के मकान के छज्जे पर बैठी मधुमक्खियां ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। अचानक मधुमक्खियां द्वारा इस हमले से पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गई और बचाव के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। मधुमक्खियां के इस हमले में परिवार के 6/7 सदस्य घायल हुए जिनमें से दो की स्थिति गंभीर होने पर प्रकाश चंद्र कुमावत द्वारा गंभीर घायलों को निजी एंबुलेंस द्वारा तुरंत बनेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया साथ ही परिवार के अन्य घायल को मौके पर मौजूद सरदार नगर गौशाला की एंबुलेंस द्वारा बनेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनको उपचार दिया गया।