खेतड़ी खदान से 10 अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला, ,3 को जयपुर भेजा, बचाव कार्य जारी

खेतड़ी खदान में लिफ्ट का तार टूटने से 14 अधिकारी और डेढ़ सौ मजदूर फंसे

Update: 2024-05-15 02:36 GMT

खेतड़ी, सुबह एक अच्छी खबर आई है कि कोलिहान खदान में लिफ्ट का तार टूटने से फंसे 15 में से अब तक 10 अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. 3 को उपचार के लिए जयपुर भेजा गया है। बाकी का रेस्क्यू अभी जारी है. खदान के अंदर 150 से ज्यादा मजदूर भी फंसे हुए हैं. जब तक लिफ्ट में फंसे अधिकारियों का रेस्क्यू नहीं कर लिया जाता, फसे मजदूरों को बाहर निकाल पाना मुश्किल है. भीलवाड़ा से हिंदुस्तान जिंक की बचाव टीम भी मोके पर पहुंच गई है।

कोलिहान खदान में हादसे की सूचना के बाद भीलवाड़ा जिले के रामपुरा आगुचा से रेस्क्यू टीम रात हो ही खेतड़ी पहुंच गई. नीमकथाना के एसपी ने बताया कि फिलहाल के लिए स्थानीय टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. लिफ्ट में फंसे अधिकारियों तक ऑक्सीजन पहुंचाई गई है, ताकि उन्हें सांस लेने में कोई तकलीफ न हो. एसपी ने बताया कि आसपास के अस्पतालों से सभी एंबुलेंसों को बुलाया गया है. डॉक्टरों की टीमों को भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है.




 


विजिलेंस टीम मंगलवार शाम को खदान में उतरी थी. खदान से निकलते वक्त करीब रात 8:10 बजे लिफ्ट की चेन टूट गई. जिस कारण लिफ्ट में मौजूद सभी 15 लोग उसमें फंस गए. जिस जगह लिफ्ट फंसी है, खदान में उसी के पीछे 150 से ज्यादा मजदूर भी काम कर रहे थे. वे सब भी इस लिफ्ट हादसे के कारण खदान के अंदर ही फंस गए हैं. पहले लिफ्ट में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जाएगा. उसके बाद ही मजदूरों का रेस्क्यू हो पाएगा. फिलहाल 3 अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जिन अधिकारियों का रेस्क्यू हो चुका है वो- एके शर्मा, जो कि कोलिहान खदान के उपमहाप्रबंधक हैं, प्रबंधक प्रीतम सिंह और हरसीराम हैं.

Tags:    

Similar News