मुख्य बाजार से हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों ने भेदभाव का आरोप लगाया
By : नरेश ओझा
Update: 2024-06-26 11:06 GMT
भीलवाड़ा। (प्रहलाद तेली) नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते ने शहर के मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान कई व्यापारियों ने कार्रवाई में भेदभाव बरतने के आरोप भी लगाए। जानकारी के अनुसार अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने बाजार में दुकानों के बाहर सीढिय़ों पर रखे सामान जब्त कर लिए, जबकि लोगों का कहना है कि ठेला, चोपाटीयों कार्रवाई के दौरान नजरअंदाज किया गया है, जो कि गलत है। दस्ते ने रेलवे स्टेशन के निकट मुरली विलास रोड से बाजार नंबर दो, गोल प्याऊ चौराहा, महावीर पार्क तक दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के दौरान एएसआई राजकुमार गहलोत, छोटू लाल चन्नाल, जमादार कमलेश कोटियाना, होमगार्ड इंचार्ज जोरावरसिंह मय जाब्ते के मौजूद थे।