मांडलगढ़ में सूने मकान के ताले टूटे, नकदी व सोने-चांदी के जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडलगढ़ में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुये चोरों ने नकदी, सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर लिया। मकान बुधवार रात से सूना था। शुक्रवार सुबह वारदात का पता चला। चोरी की इस वारदात से क्षेत्र में दहशत है।
जसवंतसिंह चौहान ने बीएचएन को बताया कि वे, कस्बे में किराये से रहकर मेनाल रिसोर्ट संभालते हैं। चौहान ने बताया कि वे, बुधवार रात नौ बजे मकान पर ताला लगाकर रिसोर्ट चले गये थे। इसके बाद शुक्रवार को घर लौटे तो कमरों के ताले टूटे मिले। सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी भी टूटी मिली। सार-संभाल करने पर आलमारी में रखे एक लाख रुपये से ज्यादा की नकदी के साथ ही सोने का हार, कड़ा, नेकलेस, अंगूठियां और बिछियां सहित 20 तोला सोना और दो किलो चांदी के जेवर गायब मिले। चौहान ने वारदात की सूचना मांडलगढ़ पुलिस को दी। दीवान जलील मोहम्मद मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वारदातस्थल का निरीक्षण कर गृहस्वामी से जानकारी ली। दीवान ने बताया कि जिस मकान में चोरी हुई, उसमें सैकंड फ्लोर पर मकानमालिक रहते हैं, जिन्हें वारदात की भनक तक नहीं लग पाई। पीडि़त चौहान का किराये का पोर्सन ग्राउंड फ्लोर पर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।