युवक से मारपीट कर कार फूंकने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-07-08 12:07 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक से मारपीट कर अल्टो कार को आग के हवाले कर देने के मामले में बीगोद पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

बीगोद पुलिस ने बताया कि त्रिवेणी निवासी बबलु पुत्र गोपाललाल बारेठ ने 7 जुलाई को जिला अस्पताल में पुलिस को बयान दिये कि 6 जुलाई की रात को वहअपने मित्र की कार से बरुदंनी से त्रिवेणी जा रहा था। रास्ते में उसे राहुल गुवारिया मिला, जिसने अपनी बाइक कार के पीछे लगाकर सिंगोली क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास रोका। राहुल व उसके साथी रमेश गुवारिया ने उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान राहुल का भाई नारायण इको लेकर वहां आ गया। उसने भी परिवादी से मारपीट की। नारायण ने पत्थर से परिवादी की आंख पर वार किया और तीनों ने अल्टो कार जो पंप के पास खड़ी थी, उसमें आग लगा दी। इससे गाड़ी में काफी नुकसान हुआ। ये लोग उसे भी गाड़ी के साथ जलाने लगे । उसने भागकर अपनी जान बचाई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की। साथ ही मामले में बरुखेड़ा, त्रिवेणी चौराहा निवासी अरविन्द उर्फ राहुल 26 पुत्र कन्हैयालाल गवारिया और त्रिवेणी चौराहा निवासी नारायण लाल 29 पुत्र कन्हैयालाल गवारिया को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ एएसआई प्रहलाद राय, दीवान प्यारचंद, कांस्टेबल जितेंद्र व मिठालाल शामिल थे।  

Similar News