अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई: - पुलिस ने पिस्टल और बंदूक के साथ पप्पू को किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये करेड़ा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध पिस्टल व बंदूक जब्त की है।
करेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सहायक उप निरीक्षक रेवत सिंह मय जाब्ता गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सरहद गोराणा से चानसेन, कटार रोड पर चानसेन से पहले भैंरूजी के स्थान के पास चानसेन निवासी पप्पू 35 पुत्र केशू गुर्जर के पास अवैध हथियार है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां सूचना के मुताबिक एक युवक मिला। पुलिस पूछताछ में उसने खुद को पप्पू गुर्जर बताया। पुलिस ने उसके पास एक पिस्टल व एक टोपीदार बंदूक जब्त की। पुलिस ने अवैध हथियार रखने पर पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के संबंध में पप्पू से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी पूरणमल मीणा, एएसआई रेवत सिंह, पुखापुरी, प्रदीप, भगवान राम, जितेंद्र सिंह, राकेश, रफीक व पिंटू ने अंजाम दिया।