गणगौर विसर्जन: खंडवा में कुएं से निकली गैस, दम घुटने से आठ की मौत; गणगौर विसर्जन के लिए सफाई करने उतरे थे ग्रामीण

Update: 2025-04-03 18:07 GMT
खंडवा में कुएं से निकली गैस, दम घुटने से आठ की मौत; गणगौर विसर्जन के लिए सफाई करने उतरे थे ग्रामीण
  • whatsapp icon

 मध्य प्रदेश के खंडवा जिले मेंछैगांव माखन तहसील में आने वाले कोंडावत गांव में गणगौर उत्सव पर गांव के कुएं की सफाई करने उतरे आठ लोगों की मौत हो गई. . जानकारी के मुताबिक, गणगौर विसर्जन से पहले गांव के कुएं को साफ करने करीब पांच लोग उतरे थे. जब वह काफी देर तक वापस नहीं आए तो तीम अन्य लोग उन्हें तलाशने के लिए कुएं में उतरे. जब वो पर वो भी नहीं लौट सके लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर छैगांव माखन थाने की पुलिस टीम पहुंची. कुएं के अंदर से आठ शव मिले हैं.

कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि घटना के बारे में सूचना शाम करीब 4 बजे मिली थी. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कुएं में जहरीली गैस के चलते हादसा हुआ. इसी वजह से सफाई करने के लिए उतरे लोग बाहर नहीं आ सके. उन्हें बचाने के लिए तीन लोग बाद में कुएं में उतरे. वो भी हादसे का शिकार हो गए और बाहर नहीं आ सके. सूचना पर पुलिस, एनडीआरएफ, होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची. शवों को अस्पताल भेजा गया है जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा, तभी मौत की असली वजह सामने आ सकेगी.

पुलिस ने 8 लोगों के शव निकाले

पुलिस ने अब तक 8 लोगों के शव निकाले हैं. मृतकों की पहचान बलिराम आसाराम पटेल (26 साल), मोहन मंशाराम पटेल (55 साल), अनिल आत्माराम पटेल (25 साल), शरण सुखराम पटेल (35 साल), गजानंद गोपाल पटेल (32 साल), राकेश हरि पटेल (22 साल), अजय मोहन पटेल (27 साल) और अर्जुन के रूप में हुई

Similar News