बिहार में एक बार फिर अपराधियों ने कानून व्यवस्था को चुनौती दी है। मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद भोजपुर जिले के आरा में शुक्रवार सुबह डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई। अज्ञात अपराधियों ने पिता-पुत्र को गोलियों से भून डाला। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुबह सड़क किनारे मिला शव
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव के पास शुक्रवार सुबह दो शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान प्रमोद महतो (४८) और उनके बेटे प्रियांशु कुमार (१९) के रूप में हुई है। दोनों को बेहद नजदीक से गोली मारी गई थी। सड़क किनारे खून से लथपथ शव देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई और देखते ही देखते भीड़ जुट गई।
सगाई की खरीदारी के लिए गए थे बाजार
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम दोनों सगाई समारोह की तैयारी के लिए बाजार गए थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गए। सुबह बेलघाट गांव के पास दोनों की लाशें मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। प्रमोद महतो मूल रूप से कसाप गांव के रहने वाले थे और फिलहाल पियनिया में रहकर मिठाई की दुकान चलाते थे।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा एंगल
भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रारंभिक पूछताछ में प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है। परिजनों से बातचीत और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ (सदर-१) के नेतृत्व में विशेष जांच दल (स्ढ्ढञ्ज) गठित किया गया है।
संभाली जांच
जांच टीम में डीएसपी साइबर सेल, मुफस्सिल और उदवंतनगर थानाध्यक्ष तथा ष्ठढ्ढ टीम को शामिल किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक और कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि अपराधियों ने पिता-पुत्र को बुलाकर साजिश के तहत गोली मारी और फरार हो गए।
गांव में मातम और दहशत
घटना के बाद बेलघाट और आसपास के क्षेत्रों में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रमोद महतो का किसी से कोई विवाद नहीं था। वे सादा जीवन जीते थे और मिठाई की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे।
पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया
पुलिस ने क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया है। साइबर टीम मृतकों के मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन डेटा खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हत्यारों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
