वन विभाग की नई पहल : हर जिले में मुख्य वन संरक्षक होंगे प्रभारी अधिकारी, भीलवाड़ा में अवैध खनन पर जांच के संकेत
भीलवाड़ा (हलचल)। प्रदेश सरकार ने वन विभाग के कामकाज की बेहतर मॉनिटरिंग और योजनाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नई व्यवस्था लागू की है। अब हर जिले में मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) स्तर के अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है, जो हर माह दो से तीन दिन जिले में रहकर विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे।
वन विभाग ने इस व्यवस्था के तहत 26 आईएफएस अधिकारियों को 33 जिलों का प्रभारी नियुक्त किया है। इनमें से कई अधिकारियों को दो-दो जिलों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
इस पहल का उद्देश्य विभागीय योजनाओं की गति और पारदर्शिता बढ़ाना है।
इसी क्रम में भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ और बिजोलिया क्षेत्र में वन भूमि पर हो रहे अवैध खनन की शिकायतों को भी विभाग ने गंभीरता से लिया है। सूत्रों के अनुसार, प्रभारी अधिकारी अपने निरीक्षण दौरे के दौरान इन मामलों की जांच कर सकते हैं।