घर व खेत पर सोये दो लोगों की जहरीले जंतु के काटने से मौत, सडक़ हादसे में घायल युवक ने दम तोड़ा

Update: 2025-11-02 14:18 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के हनुमाननगर थाना इलाके में घर व खेत पर सोये दो लोगों की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई, जबकि बीगोद क्षेत्र में घटित सडक़ हादसे में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

हनुमाननगर थाने के दीवान कैलाश चंद्र ने बताया कि लुहारीखुर्द निवासी फूलचंद 38 पुत्र सुंदरसिंह मीणा बीती रात घर में सो रहे थे। जहां उन्हें जहरीले जंतु ने काट लिया। फूलचंद को उपचार के लिए देवली अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उन्हें कोटा रैफर कर दिया गया , लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया।

इसी गांव में एक और घटना हुई। पुलिस ने बताया कि लुहारीखुर्द निवासी रामकुंवार 55 पुत्र रामगोपाल मीणा बीती रात खेत पर फसल की रखवाली करने गये। जहां सोते हुये रामकुंवार को जहरीले जंतु ने काट लिया। उन्हें देवली अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम अभी नहीं हो सका।

उधर, बीगोद थाना इलाके में हाइवे पर स्थित चामुंडा माता मंदिर के पास 31 अक्टूबर को घटित सडक़ हादसे में घायल नंदराय रोड, बीगोद निवासी सोहन 27 पुत्र हजारी खटीक की जिला मुख्यालय स्थित एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। 

Similar News