खंडवा (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक मदरसे से लाखों रुपये के नकली नोटों के बंडल बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि जब्त किए गए नकली नोटों की कुल राशि 19 लाख रुपये से अधिक हो सकती है।
इमाम के कमरे से मिला नकली नोटों से भरा बैग
यह मामला जावर थाना क्षेत्र के पैठिया (मछौड़ी रैय्यत) गांव का है। मस्जिद में इमाम के रूप में कार्यरत जुबेर अंसारी के कमरे से नकली नोटों के बंडल बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि मस्जिद के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में जुबेर किराए से रहता था और वहीं पर उसने नकली नोटों से भरा बैग छिपा रखा था।
सूचना मिलते ही खंडवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नकली नोट जब्त कर लिए। घटना की जानकारी फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर इकट्ठा हो गए।
महाराष्ट्र पुलिस से मिली थी सूचना
बताया जा रहा है कि इमाम जुबेर अंसारी और उसके एक साथी को शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में पुलिस ने 10 लाख रुपये के नकली नोटों** के साथ पकड़ा था। दोनों आरोपी बुरहानपुर जिले के रहने वाले हैं।
महाराष्ट्र पुलिस द्वारा खंडवा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद स्थानीय पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और मदरसे में छापेमारी की। पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में की गई तलाशी के दौरान मौलाना के कमरे से नकली नोटों के कई बंडल बरामद हुए।
जांच जारी
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नकली नोट कहां से लाए गए थे और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। फिलहाल बरामद नोटों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
