नया बापूनगर में चुकबाजी, पिता पुत्र घायल, गली गलौज करने से रोका तो किया हमला

Update: 2025-12-08 03:01 GMT

भीलवाड़ा । नया बापू नगर में बीती रात गली क्लोज कर रहे एक युवक को रोकने पर उसने  पिता पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया जिससे  वे घायल हो गये ।


प्रतापनगर थाने के नया बापूनगर इलाके में रविवार रात  एक युवक के अलाव तापते समय गाली-गलौज करने पर विवाद हुआ। सौरभ झा बिना वजह गाली-गलौज कर रहा था। पड़ोसी महेशदास  ने खिड़की से आवाज देकर उसे रोकने की कोशिश की।सौरभ झा गाली-गलौज करता नीचे आने को कहा और जब महेशदास नीचे आया तो दोनों के बीच बहस हो गई। सौरभ अपने घर से सब्जी काटने वाला चाकू लेकर आया और महेशदास के सीने, पेट व हाथ पर हमला कर दिया। घायल महेशदास नीचे गिर गया। इस बीच बीच-बचाव करने आए महेशदास के पिता गोवर्धन दास पर भी चाकू से वार हुआ।हमले में महेशदास को गंभीर चोट आई, उन्हें उदयपुर के अस्पताल में रेफ़र किया गया है। आरोपी सौरभ झा को भी छीना-झपटी में मामूली चोटें आई हैं। मामले की जानकारी प्रतापनगर पुलिस थाना से मिली है।यह घटना नया बापूनगर के टंकी वाले पार्क के पास हुई, जहां स्थानीय लोगों के बीच विवाद ने हिंसात्मक रूप ले लिया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Similar News