बिहार विधानसभा चुनाव 2025:: बिहार में कही जगह बिगड़ी ईवीएम वोटिंग में रुकावट तेजस्वी-खेसारीलाल समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है।
BJP प्रत्याशी और मंत्री नितिन नवीन ने पहला वोट डाला है। उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की है।
मोकामा से राजद प्रत्याशी वीणा देवी ने कहा कि,बिना डरे मतदान कीजिए
पहले फेज में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे तक होगा। कुल 3.75 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इस चरण में 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल रही है। पूरे राज्य की 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं। परिणाम 14 नवंबर को आएंगे।
🔹 हॉट सीटें और दिग्गज उम्मीदवार
वोट डाला
वोट डाला , खा में भाग्यशाली हु
पहले चरण में 10 सीटें बेहद हॉट मानी जा रही हैं। इनमें तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और अनंत सिंह जैसे बड़े नेताओं की साख दांव पर है।
फिल्मी दुनिया से भी कई चेहरे इस बार राजनीति में किस्मत आजमा रहे हैं —
छपरा से भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव
अलीनगर से लोकगायिका मैथिली ठाकुर
करगहर से सिंगर रितेश पांडे
भी मैदान में हैं।
इस फेज में दो डिप्टी सीएम समेत 18 मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं, 4 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
🔹 पीएम मोदी का मतदाताओं से आग्रह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह ट्वीट करते हुए कहा —
> “बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना — पहले मतदान, फिर जलपान!”
🔹 भाजपा नेता अजय आलोक का बयान
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा —
> “लोकतंत्र का उत्सव आज से शुरू हो रहा है। मैं सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करता हूं। आज वह दिन है जब आप नेताओं की 'धुलाई' कर सकते हैं, क्योंकि 'जंगलराज' वालों को हर 5 साल में 'धुलाई' चाहिए होती है।”
महिलाओं में दिख रहा उत्साह
बखरी विस क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 28 उत्तरी भाग उच्च विद्यालय गढ़पुरा में लाइन में खड़ी महिला मतदाता।
परबत्ता विधानसभा के बूथ संख्या छह में इवीएम में आई गड़बड़ी
खगड़िया के परबत्ता विधानसभा के बूथ संख्या छह में इवीएम में आई गड़बड़ी। गोगरी सीओ ने कहा सेक्टर मजिस्ट्रेट से बात कर गड़बड़ी दूर की जा रही है।
काम नहीं कर रहा वीवीपैड और ईवीएम
बेगूसराय के बखरी विस क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 77 उर्दू मकतब सोनमा में वीवीपैड और ईवीएम काम नहीं कर रहा है। बदलने के बाद भी काम नहीं करने पर मास्टर ट्रेनर को प्रखंड से भेजा गया है।
मतदान तब श्राद्धकर्म
पहले मतदान तब स्व. चाची का श्राद्ध कर्म की पूजा के लिए मतदान करने के बाद द्वारिका पांडेय , नागेन्द्र पांडेय तथा हरेंद्र पांडेय तीनों भाई दिखाते स्याही एवं परिचय पत्र बूथ संख्या 364 पंचायत भवन सारीपट्टी के बाहर।
दानापुर के बूथ नंबर 196 में ईवीएम खराब होने से वोटिंग में रुकावट आई है। इधर, दरभंगा में देर रात एक लाख कैश के साथ एक युवक पकड़ा गया।
सीवान में राजद कैंडिडेट अवध बिहारी चौधरी ने मतदान किया
समस्तीपुर में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने डाला पहला वोट, लखीसराय में गिरिराज सिंह ने किया मतदान ।
