आईपीएस जतिन की बड़ी कार्रवाई-: बनास में दबिश,21 डंपर सहित 32 वाहन जब्त, बजरी माफियाओं में मची खलबली
भीलवाड़ा / मंगरोप राघव । आईपीएस (प्रोबेशनर) जतिन जैन ने शनिवार अल सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये बजरी के अवैध कारोबार में लगे 21 डंपर सहित 32 वाहनों को जब्त कर कुछ लोगों को डिटेन किया है, जबकि बाकी लोग भागने में सफल रहे। उधर, अचानक कार्रवाई से बजरी माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगरोप थाना इलाके से गुजर रही बनास नदी से अवैध बजरी दोहन की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते आईपीएस (प्रोबेशनर) जतिन जैन ने शनिवार सुबह साढ़े चार बजे मय टीम के कलुंदिया क्षेत्र स्थित बनास नदी में दबिश दी। जहां नदी से बजरी माफिया अवैध दोहन कर रहे थे। आईपीएस की टीम को देखकर कई माफिया मौके से भागनिकले जबकि दो से तीन लोगों को मौके पर ही डिटेन कर लिया गया। आईपीएस जैन ने मय टीम के कार्रवाई करते हुये बजरी दोहन में लगे 21 डंपर, 2 जेसीबी व 7 एलएनटी मशीनें और एक बोलेरो जब्त की है। इस बीच, आईपीएस की सूचना पर डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई, सदर, हमीरगढ़ व मंगरोप थानों की पुलिस को भी मौके पर बुलवा लिया गया। यह कार्रवाई करीब चार घंटे चली। अचानक पड़ी दबिश की खबर बजरी माफियाओं तक पहुंची तो उनमें अफरा-तफरी मच गई। इसके चलते ये माफिया नदी छोडक़र वहां से निकल लिये। सूत्रों का कहना है कि इसी तरह का बजरी का अवैध कारोबार बड़लियास, मंगरोप व हमीरगढ़ क्षेत्र में भी धड़ल्ले से चल रहा है।